Spread the love M.B.B.S.में प्रवेश हेतु अखिल भारतीय स्तर और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली नीट की परीक्षा का परीक्षाफल घोषित हो चुका है। डा0 रवेन्द्र राजपूत, प्रोफेसर, श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय अलीगढ़ के सुपुत्र “सार्थक सिंह” का M.B.B.S.में प्रवेश हेतु अखिल भारतीय स्तर और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली नीट की परीक्षा में 720 अंक में से 675 अंक 99.88 परसेंटाइल के साथ उत्तीर्ण कर 23 लाख बच्चों में से 2106 रेंक और जनरल कैटेगरी में 1259 रेंक प्राप्त की है। सार्थक सिंह ने हाईस्कूल (95%) और इंटरमीडिएट (96.70%) की परीक्षा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़ से उत्तीर्ण की सार्थक,अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में अपनी कक्षा का मानीटर भी रहा है।सार्थक के परिवार में बधाईयों का तांता लगा हुआ है। Post navigation स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया हैंड्स फ़ॉर हैल्प सामाजिक संस्था विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर हुई सम्मानित