श्री वार्ष्णेय मंदिर में सावन के पवित्र मास के अंतर्गत सवामनी भोग व महाआरती वार्ष्णेय पहल संस्था के द्वारा की गया।कार्यक्रम के सयोंजक जीतू वार्ष्णेय, विकास वार्ष्णेय रहे। कार्यक्रम को महंत मनोज मिश्रा ने ठाकुर जी का पूजन पूरे मंत्रोच्चार पूरी विधि विधान से किया। शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा, मन्दिर व्यवस्थापक राधेश्याम गुप्ता स्क्रेप,कार्यकारी अध्यक्ष घनेद्र गुप्ता ने कहा कि सावन के पवित्र मास में भगवान भोलेनाथ सबकी मनोकामना पूर्ण करते है । भजन संध्या सुमित गोटेवाल व नरेंद्र वार्ष्णेय,ललित लाइको,गोपाल जी व उनकी टीम के साथ किया। भजन संध्या में ठाकुर जी के साथ फूलो की होली खेली जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष घनेद्र गुप्ता, महामन्त्री अमित गुप्ता किताब, कोषाध्यक्ष हिमांशु वार्ष्णेय केनरा बैंक, ब्रजेश कंटक ,जीतू वार्ष्णेय, कान्हा वार्ष्णेय,सौरभ वार्ष्णेय,जतिन सी ए,श्याम वार्ष्णेय वानी, विकास वार्ष्णेय,मुकेश बालाजी, कुश गुप्ता, चिरंजीव वार्ष्णेय, तनुराग वार्ष्णेय, शुभम कम्बल, सौरव मेडिसन,दिनेश वार्ष्णेय, विष्णु एन के, कन्हैयालाल गुप्ता, राहुल प्राइमस,दयानंद लकी बालाजी,आदि भक्त उपसिथत रहे।