Spread the love

मां सरस्वती सांस्कृतिक क्लब के तत्वाधान में जीटी रोड स्थित डीएस डिग्री कॉलेज के धर्मेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक कार्यक्रम हुआ। जिसमें पंडित विमल वेद पाठी ने पूरे विधि विधान के साथ सभी सदस्यों को पूजा अर्चना कराई । उसके उपरांत रुद्राभिषेक धर्मेश्वर महादेव बाबा जी का किया गया । पंडित विमल वेद पाठी ने बताया कि सावन के महीने में महादेव जी का रुद्राभिषेक करना बहुत ही शुभ माना गया है। इससे सारे जीवन के संकट दूर होते हैं। परिवार भी खुशहाल रहता है। एडवोकेट भुवनेश अग्रवाल ने कहा कि क्लब के माध्यम से धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहते हैं ।।जिससे भारतीय संस्कृति और लोगों के बीच आपसी प्रेम सौहार्द बना रहता है । कार्यक्रम के संयोजक गगन अग्रवाल के नेतृत्व में रुद्राभिषेक समापन के बाद सभी भक्तजनों को प्रसादी वितरण हुआ। क्लब की अध्यक्षा रेशू अग्रवाल ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर दुर्गेश महाजन, सीए तुषार बंसल, नमन शर्मा, गगन अग्रवाल, ध्रुव शर्मा, सतीश यादव, पंडित हेमंत शास्त्री, प्रगति अग्रवाल, मान्या गोयल, स्वाति गोयल, दीपक गोयल, मनोरमा देवी, नरेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *