मामू भांजा स्थित श्री राधा मोहन मंदिर पर श्रावण मास के प्रदोष में शनिवार देर रात्रि देवों के देव महादेव का रुद्रा अभिषेक बड़े ही धूमधाम से संपन्न कराया गया आचार्य यश भारद्वाज ने बताया कि श्रावण मास में भगवान देवों के देव महादेव अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। और उनको समस्त बाधाओं से हमेशा दूर रखते हैं जो भी समय समय पर देवों के देव महादेव की विशेष पूजा करते हैं। उन पर भगवान महादेव अपनी पूर्ण कृपा करते हैं और उनको मनचाहा वर प्रदान करते हैं। रुद्राभिषेक में उपस्थित रहे भक्तों में अध्यक्ष मोहित वार्ष्णेय, वंश वर्मा,किशन भारद्वाज, कन्हैया वार्ष्णेय, सिंपी यादव, संजीव मित्तल , मीडिया प्रभारी ललित वार्ष्णेय, आदि भक्तगण मौजूद रहे।