सिद्ध पीठ श्री हनुमान जी मंदिर महावीर गंज में हरियाली तीज महा उत्सव कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया गया ।सर्वप्रथम शिव पार्वती जी का पूजन सभी महिला मंडल सदस्यों ने किया ।इसके उपरांत शिव जी का अभिषेक हुआ। इसके उपरांत शिव विवाह का कार्यक्रम रात्रि तक चलता रहा । इतना ही नहीं महिला मंडल की सभी सदस्यों ने बहुत सुंदर-सुंदर सिंगार करके माता पार्वती को याद करके उनका स्मरण करते हुए हरियाली तीज मां उत्सव रंगारंग कार्यक्रम मनाया ।कार्यक्रम में इतनी खुशी महिला मंडल सदस्य सभी दिखाई किसका वर्णन नहीं कर पाता। सभी महिला मंडल में हरियाली तीज के गीत गाते हुए झूला झूलते हुए राधा कृष्ण को झूलते हुए खुशियां मनाते हुए महिला मंडल सदस्य दिखे । मुख्य कर्ताधर्ता कल्पना शुक्ला, रुचि गुप्ता, नीलम गुप्ता, अलका सुपारी, रीता अशोक, पूजा विजय रहे। कामना गार्गी नीरज अनीता प्रीति प्रियंका राधा लवली शालिनी श्रुति रीना हिमांशी पूजा रचना डोली गीता पिंकी रेखा अग्रवाल श्रुति अग्रवाल नगीना बीना गुप्ता आरती अग्रवाल ज्योति नीलम वार्ष्णेय रूपाली रेनू गुप्ता लता गोयल शिखा अग्रवाल प्रभा कमल आदि मोजूद रहे।