सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर (महावीर गंज ) में आज सर्वप्रथम श्री गणेश जी पूजन व शिव परिवार पूजन हुआ। उपरांत रुद्राभिषेक श्रृंगार और आरती हुई। इसके बाद प्रसाद वितरण हुआ। शाम का कार्यक्रम मनोज विजय पूजा विजय राजधानी सुंदरकांड कलाकारों के द्वारा सुंदर-सुंदर झांकियां हनुमान जी राम दरबार उपरांत भंडारे का कार्यक्रम हुआ। आज मंदिर की व्यवस्था नीरज शुक्ला, मनोज राजधानी, अशोक किराना, पवन किराना, विशाल, भगत, राजा, सौरव, अक्षय गुप्ता ने संभाली ।