करियर काउंसलिंग तथा मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय अलीगढ़ में सिफ्सा द्वारा संचालित यूथ काउंसलिंग सेंटर क्यू क्लब पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को करियर काउंसलिंग तथा मानसिक स्वास्थ्य जीवन कौशल विषय पर जानकारी दी गई। कार्यशाला मे प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार गुप्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हम दृढ़ निश्चय कर लें और जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण रखें तो अवश्य ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। जिला मलखान सिंह अस्पताल से उपस्थित मनोचिकित्सक डॉक्टर अंशु सोम द्वारा छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया गया। विश्वविद्यालय रोज़गार कार्यालय से उपस्थित रोज़गार विशेषज्ञ देव प्रकाश गुप्ता, डॉ. गिर्राज किशोर तथा योगेश उपमन्यु द्वारा छात्रों को रोज़गार के अवसरों से के लिए मार्गदर्शन किया गया। नोडल अधिकारी डॉ तनु वार्ष्णेय ने छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बताया उन्होने लाइफ़ स्किल, विपरीत परिस्थितियों से मुक़ाबला करना, तनाव व चिंता को कम करने मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के लक्षण एवं पहचान संबंधित प्रशिक्षण दिया। मनोविज्ञान विभाग से डॉ. रजनीरानी ने बताया कि व्यक्ति के स्वास्थ्य होने से तात्पर्य व्यक्ति के समवेगिक, मनोवैज्ञानिक व सामाजिक रूप से स्वास्थ्य होने से है। डॉक्टर रेनू अग्रवाल ने मानसिक स्वास्थ्य को उन्नत बनाने के जीवन कौशल और मानसिक स्वास्थ्य की जाँच की गतिविधि कराई। सिफ्सा से उपस्थित मनीष सुखीजा द्वारा छात्रों को स्वयं को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला करने वाले सभी छात्रों को प्रमाण पत्र दिए गए ।कार्यशाला में महाविद्यालय के छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।