Spread the love
शिक्षकों का मार्गदर्शन एवं आप की अथक मेहनत आने वाले भविष्य की रूपरेखा को तय करेगा। मेहनत कभी बेकार नहीं जाती।उक्त उद्गार सिविल सर्विसेज मार्गदर्शिका के संस्थापक डॉ पंकज कुमार वर्मा ने व्यक्त किए। वह मालवीय पुस्तकालय के प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 14 मई को आयोजित हो रही परीक्षा में जी-जान से जुटे छात्रों में जोश भरते हुए डॉ0 पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है।डॉ पंकज वर्मा वर्तमान में जनपद महाराजगंज में एडीएम वित्त एवं राजस्व के पद पर शासकीय दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। आपको बताते चलें कि यूपीपीसीएस की वर्ष 2021 की परीक्षा में प्रदीप कुमार विमल एसडीएम, मोहन कपूर पुलिस उपाधीक्षक एवं 2022 की परीक्षा में कुंजलता ने प्रांतीय पुलिस सेवा में स्थान पाकर जनपद का नाम रोशन किया था। वहीं तीन दिन पूर्व यूपीएसएससी की परीक्षा में 22 अभ्यर्थियों ने लेखपाल पद को प्राप्त कर एक बार फिर से सिविल सर्विसेज मार्गदर्शिका का परचम लहराया है। वर्ष 2016 में एसडीएम के रूप में तैनात रहे डॉ पंकज कुमार वर्मा ने तहसील परिसर में कोचिंग का आरंभ किया था, जोकि अब वर्तमान में 2018 से मालवीय पुस्तकालय में प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के लिए संजीवनी का काम कर रही है।सिविल सर्विसेज मार्गदर्शिका से मार्गदर्शन प्राप्त कर यूपी ट्रिपिल एससी से 22 लेखपाल निकले।इस अवसर पर सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार, सहायक अर्थ संख्या अधिकारी राजवीर सिंह, रिंकू सहयोगी, यूपीएससी से डिप्टी एसपी के लिए चयनित कुंजलता, नायब तहसीलदार प्रतीक्षा कटारा, पीयूष वर्मा, विश्वास दीक्षित, हेमंत चौधरी, सब इंस्पेक्टर आजाद सिंह एवं माधव शर्मा उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *