प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हुए हादसे के बाद वसंत पंचमी के अमृत स्नान की निगरानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद सोमवार तड़के 3 बजे से शुरू की। अपने सरकारी आवास के वार रूम से सीएम ने प्रयागराज के अधिकारियों से पल-पल की जानकारी ली और साधु-संतों व श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। डीजीपी प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी वार रूम में मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने स्नान के दौरान किसी भी असुविधा से बचने के लिए प्रशासन को सतर्क रहने का आदेश दिया।