Spread the love
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे पक्ष के प्रांतीय आह्वान पर 27 जुलाई दिन गुरुवार को प्रांतीय मंत्री राजेंद्र कुमार वार्ष्णेय के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया गया। धरने की अध्यक्षता करते हुए रमन प्रकाश ने मांग की कि सत्र 2021 और 2022 के परिषदीय मूल्यांकन की धनराशि अभी तक शिक्षकों के खाते में नहीं आई है। दिलीप कुमार पालीवाल ने कहा कि एक अप्रैल 2005 से नियुक्त शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाल की जाए। डॉक्टर विष्णु कुमार कुशवाहा ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय की घोषणा की जाए। गोपाल शुक्ला ने कहा कि तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण किया जाए। धनेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को एनपीएस खाते में जमा धनराशि अद्यतन करते हुए व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जाए। प्रांतीय मंत्री राजेंद्र कुमार वार्ष्णेय ने मुख्यमंत्री को संबोधित 14 सूत्रीय ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ सर्वदानंद को दिया। वह जनपद स्तर की समस्याओं का निस्तारण यथासंभव कर दिया जाएगा। अन्य वक्ता अच्चन लाल गुप्ता, डॉक्टर प्रभु दयाल अग्रवाल, दिनेश कुमार, हरीश वर्मा, डीके मित्तल, सुनील ओझा, सुशील शर्मा, विकास शर्मा, सरिता कुमारी , साधना सक्सेना, प्रतिभा सिंह, तनु गुप्ता आदि संचालन जिला मंत्री दिलीप कुमार पालीवाल ने किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *