उत्तर भारत के मैदानी इलाकों समेत दिल्ली-एनसीआर में लगातार दूसरे दिन भी आसमान से आग बरसी और दिनभर लू के थपेड़े चले। दिल्ली में लगातार दूसरे दिन इस सीजन का सबसे अधिक तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इस तरह से सोमवार के बाद यह दूसरा सबसे गर्म दिन रहा। इससे पहले सोमवार को तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।मंगलवार को दिल्ली के तीन केंद्रों नजफगढ़, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स व पीतमपुरा में तापमान 46 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया, जबकि मयूर विहार केंद्र को छोड़कर आठ केंद्रों पर तापमान 44 व 45 डिग्री से ऊपर रहा।