Spread the love मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना एवं जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड नितिन कुमार द्वारा गुरूवार को पोटैटो सीड प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड गॉव अकबरपुर (बड़ा गॉव) के नये कार्यालय का विधिवत शुभारम्भ फीता काटकर व माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवल कर किया गया। सीडीओ द्वारा इस अवसर पर उपस्थित किसान भाईयों व महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि कम्पनी ने अल्प समय में ही 307 किसानो को एकजुट कर कम्पनी के साथ जोड़ा है। भारत सरकार की योजना के तहत पूरे देश में 10 हजार किसान संगठन बनाये जाने हैं। किसानों की आय बढ़ाने में ये योजना सबसे महत्वपूर्ण है। सीडीओ ने आश्वस्त किया कि किसी भी तरह की कोई भी समस्या किसान संगठनों को नहीं आने दी जाएगी, पूरा प्रशासन आपकी हर तरह से मदद करेगा। जिला विकास प्रबन्धक-नाबार्ड नितिन कुमार ने समारोह में उपस्थित किसानों को नये कार्यालय परिसर के लिए बधाई देते हुए बताया कि शीघ्र ही खाद, बीज एवं कीटनाशक की बिक्री की सुविधा भी किसानों को शीघ्र ही गॉव में उपलब्ध कराई जाएगी। डॉ. शेलेन्द्रपाल सिंह द्वारा किसानो को प्रशासन के सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर सभी किसान उत्पादक संगठन के सभी समिति सदस्य उपस्थित रहे। Post navigation अलीगढ़ में कबीर सतगुरु की शोभायात्रा अनेक झांकियों के साथ निकाली गई रोटरी क्लब अलीगढ़ पर्ल ने ‘दो बेबी वार्मर’ विशेषज्ञ सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मियों को किये प्रदान