Spread the love

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना द्वारा विकास खण्ड टप्पल के ग्राम पंचायत भरतपुर में विकास कार्यों निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के समय जिला पंचायतराज अधिकारी, परियोजना प्रबन्धक सी०एण्डडी०एस० यूनिट 25, सहायक अभियन्ता आरईडी यूनीसेफ समन्वयक एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि विकास एवं निर्माण कार्यों से किसी प्रकार का समझौता नही किया जाएगा। मौके पर अवर अभियन्ता के अनुपस्थिति रहने पर परियोजना प्रबन्धक को चेतावनी दी गयी। उपरोक्त कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश परियोजना प्रबन्धक सी०एण्ड डी०एस० यूनिट-25 को मौके पर दिये गये। ओ०डी०एफ० प्लस मॉडल ग्राम पंचायत भरतपुर के निरीक्षण में पाया गया कि ग्राम पंचायत में कचरा से कंचन केन्द्र के पीछे व ग्राम के बीच कुए के पास व अन्य स्थानों पर भी घूरे के ढेर लगे हैं। कई स्थानों पर कचरा व प्लास्टिक भी खुले में पड़ा है।जिसको तत्काल उठवाकर सफाई कराने के निर्देश दिये गये। हार्डवेयर का निर्माण कर दिया गया है, किन्तु क्रियाशीलता व आई०ई०सी० का आभाव पाया गया। जिसके कारण दृष्यमान स्वच्छता नही पायी गयी। सीडीओ द्वारा मौके पर उक्त कमी को दूर कराने के निर्देश दिये गये।मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान एवं जिला पंचायतराज अधिकारी को उपरोक्त सभी कमियों के लिये चेतावनी दी गयी और निर्देशित किया गया कि उक्त कमियों को तत्काल दूर करायें और ग्राम के स्वच्छता को मॉडल स्तर के अनुरूप कराना सुनिश्चित करें. आज के दिन विद्यालय में चावल की तहेरी बनवायी गई है, जिसकी गुणवत्ता सन्तोषजनक मिली। विद्यालय में किचन गार्डन का विकास और बच्चों में व्यवहारिक ज्ञान की वृद्धि के निर्देश उपस्थित सहायक अध्यापक को दिये गये।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *