
जल निगम, सी एण्ड डीएस द्वारा विकास खण्ड कार्यालय गोंडा, नगर पंचायत भवन चण्डौस, पिसावा, मडराक, जवां सिकन्दरपुर, गभाना, टप्पल एवं बरौली का निर्माण कार्य अंतिम चरण में बताया गया। सीडीओ ने 15 जुलाई तक कार्य पूर्ण करने के साथ ही इन्वेंट्री के लिए समिति गठन कराए जाने के निर्देश दिये। भी दिए। बारहद्वारी में मल्टीलेबल कार पार्किंग की प्रथम तल की स्लैब 15 जून तक डालने के लिए समय मांगा। रसलगंज बाजार में फसाड इंप्रूवमंट ड्राइव के तहत विद्युत पोल, लाइट का कार्य भी 30 जून तक पूरा करने का आश्वासन दिया गया। सीडीओ ने निर्देश दिये कि अब आगे समय बढ़ाया नहीं जाएगा। परियोजनाएं पूर्ण होने में पहले से ही बिलम्वित हैं। उप्र राजकीय निर्माण निगम के कार्यों की समीक्षा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अतरौली को स्वीकृत 100 बेड संयुक्त चिकित्सालय का निर्माण कार्य 77 प्रतिशत हो गया है। आवासीय भवन बनाए जाने का कार्य जल्द ही शुरू होगा। । अलीगढ़ एयरपोर्ट पर मौसम विज्ञान भवन का कार्य एक सप्ताह में पूरा किए जाने का आश्वासन दिया गया। समीक्षा के दौरान स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत अचल ताल सौंदर्यीकरण का कार्य भी जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।