अलीगढ़ में 19 परीक्षा केंद्रों पर सीबीएसई बोर्ड के 12वीं की हिन्दी इलेक्टिव और हिन्दी कोर विषय की परीक्षा कराई गई। परीक्षा के लिए 2503 छात्र छात्राएं पंजीकृत थे, जिसमें 2467 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी। और 90 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। सीबीएसई कॉर्डिनेटर आरती झा ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न कराई गई। किसी भी सेंटर पर किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं पाई गई,सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा के लिए जनपद में 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सोमवार को 12वीं हिन्दी इलेक्टिव और हिन्दी कोर की परीक्षा कराई गई। ओलएफ में 80 छात्रों में 79 छात्रों ने परीक्षा दी। एपीएस में 45 में 43 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। डीपीएस आगरा रोड परीक्षा केंद्र 110 छात्रों में 106 छात्रों ने परीक्षा दी और चार ने परीक्षा छोड़ी। संत फिदेलिस में 65 में 64 छात्र, जीडी पब्लिक स्कूल में 319 छात्रों ने परीक्षा दी। एमवीएम आगरा रोड केंद्र पर 166 में 161 छात्रों ने परीक्षा दी और पांच गैरहाजिर रहे। अलबरकात पब्लिक स्कूल अनूप शहर रोड पर 101 में 100 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। रेडिएंट स्टार इंग्लिश स्कूल में 264 में 260 छात्रों ने परीक्षा दी। विजडम में 237, सेट जॉन में 68, ब्रिलिएंट में 86, कृष्णा इंटरनेशनल में 119, हेम विद्या निकेतन में 243, शांति निकेतन वर्ल्ड 97, श्रीजी पब्लिक स्कूल में 13, एलबीके पब्लिक स्कूल में 66, डीपीएस पब्लिक स्कूल में 49, अंकुर पब्लिक स्कूल 269, जवाहर नवोदय में 88 छात्रों ने परीक्षा दी। वहीं कुल 90 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी।