
अंतरराष्ट्रीय महिला सप्ताह के अवसर पर युवाओं को नारी सम्मान एवं सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए आयकर विभाग, अलीगढ़ द्वारा एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अर्शी चौधरी, क्रिकेटर टीम तमिलनाडु, मुख्य वक्ता के रूप में रीता प्रेम हेमराजानी, भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा अधिकारी तथा मैनेजिंग डायरेक्टर नेशनल हैंडलूम डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड उपस्थित रहीं । इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में UGC ह्यूमन रिसोर्स डिवेलपमेंट की डायरेक्टर डॉ फैज़ा अब्बासी तथा RAF तेजस्विता उपस्थित रहीं । कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर अरुण गुप्ता द्वारा अपने स्वागत उद्बोधन से किया गया । कुमारी विशाखा वार्ष्णेय द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई । अशोक सरोहा, प्रधान आयुक्त, आयकर विभाग अलीगढ़ ने अपने संबोधन में कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम है “एम्ब्रेस इक्विटी “ हमें एक सुद्ढ राष्ट्र का निर्माण करने के लिए महिलाओं को सभी क्षेत्रों में बराबर की हिस्सेदारी देनी होगी ।भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे । भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान LL.B. तृतीय वर्ष की प्रज्ञा कौशिक ने द्वितीय स्थान कुमारी दीक्षा MA इतिहास विभाग तथा तृतीय स्थान पर कुमारी बिपासा सिंह BA प्रथम वर्ष रही । आयकर अधिकारी अंजनेश मित्तल द्वारा प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त उत्तर प्रदेश ,उत्तराखंड परिक्षेत्र कानपुर का संदेश सदन के समक्ष रखा गया ।इस अवसर पर क्रिकेटर अर्शी चौधरी, रीता पी हेमराजानी , डॉक्टर फैज़ा अब्बासी तथा आर ए एफ़ तेजस्विता को महाविद्यालय द्वारा शॉल ओढ़ाकर तथा प्लांटर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । सभी अतिथियों का परिचय इन्कम टैक्स इंस्पेक्टर स्मिता सिंह द्वारा सदन के समक्ष रखा गया।महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सी ए अतुल कुमार गुप्ता ने सभी अतिथियों तथा आयकर विभाग का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ तनु वार्ष्णेय ने किया । इस अवसर पर इनकम टैक्स अधिकारी मुकेश अग्रवाल ,प्रबंध समिति के सचिव सी ए गौरव वार्ष्णेय का विशेष सहयोग रहा ।