धर्म समाज महाविद्यालय में वार्ष्णेय युवा संगठन (रजि.) द्वारा आयोजित स्व. उर्मिला देवी मेमोरियल VYS क्रिकेट कप सीजन 5 के नौवें दिन सुपर जायंट्स ने आदित्य 11 को 21 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर आदित्य 11 ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सुपर जायंट्स की ओर से विभोर ने 24 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए, जिससे टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए। आदित्य 11 की ओर से ललित ने 3 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आदित्य 11 की टीम कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सकी और 14 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 105 रन बना पाई। सुपर जायंट्स की ओर से अभिषेक ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि कप्तान अनुज और विभोर ने 2-2 विकेट लिए। मैच में मैन ऑफ द मैच विभोर और इलेक्ट्रिक प्लेयर ऑफ द डे ललित चुने गए। इससे पहले, अक्रूर सेवा संगठन के अध्यक्ष श्याम भैया, महामंत्री दीपेंद्र वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष संतोष जी और हेल्पिंग एंड सोसायटी के अध्यक्ष जय गोपाल वीआईपी ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। मीडिया प्रभारी मनीष नीलगिरी ने बताया कि संगठन के एक सदस्य की पत्नी के आकस्मिक निधन के कारण कल डीएस डिग्री कॉलेज में कोई मैच नहीं खेला जाएगा। संयोजक मंडल: राहुल स्क्रैप, शालू प्रधान, संदीप, अनुपम सज्जू, अभिषेक जॉर्डन, मनीष नीलगिरी, कमल बाबा, विनय कांत, मोहित आरटीओ, विजय, शुभम बालाजी, आंसू गैस।