वार्ष्णेय युवा संगठन (रजि) के तत्वाधान में स्व. उर्मिला देवी मेमोरियल VYS क्रिकेट कप सीजन 5 मडराक स्थित ईडन पार्क में क्वालीफायर 3 में सुपर जायंट्स एवं मेटल किंग्स के बीच दूधिया रोशनी में डे नाइट मैच खेला गया जिसमें सुपर जायंट्स ने मैटल किंग्स को 10 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया
मैटल किंग्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण चुना
बल्लेबाजी करने उतरी सुपर जायंट्स की टीम ने विभोर के 14 गेंदों में 3 छक्के की सहायता से बनाए गए 25 रन व कमल बाबा के 20 गेंदों में 2 चौके की सहायता से बनाए गए 22 रन की बदौलत 14 ओवर में 9 विकेट खोकर 124 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया
मैटल किंग्स की ओर से गोपाल ने 4 ओवर में 27 देकर 3 विकेट व प्रशांत DPI ने 4 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट लिए
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैटल किंग्स की टीम विपिन के 30 गेंदों में 2 चौके 1 छक्का की सहायता से बनाए गए 33 रन व गोपाल के 14 गेंदों में 4 चौके की सहायता से बनाए गए अविजित 23 रनों की बदौलत 14 ओवर में 6 विकेट खोकर मात्र 114 रन ही बना पाई और सुपर जायंट्स ने मैटल किंग्स को 10 रन से हराकर मैच को अपने कब्जे ले लिया
सुपर जायंट्स की ओर से गोपाल ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट एवं अभिषेक, अनुज और विनय कांत ने 1 — 1 विकेट लिया
इससे पूर्व संगठन के संरक्षक उमेश सरकौडा, मुकेश शिशु, संतोष डिब्बा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त करके मैच शुभारंभ किया अध्यक्ष राहुल स्क्रैप महामंत्री शालू प्रधान कोषाध्यक्ष संदीप घी संयोजक मंडल मीडिया प्रभारी मनीष नीलगिरी कमल बाबा अभिषेक जॉर्डन विनयकांत मोहित आरटीओ विजय सचिन सड़कोरा आंसू गैस
