Spread the love
उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस सचिव असद फ़ारूक़ ने आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा गुजरात हाईकोर्ट का फैसले रद कर राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाली के फ़ैसले का स्वागत किया और खबर आते ही खुशी को अपने अल्पसंख्यक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिष्ठान का वितरण किया राहुल गांधी ज़िन्दाबाद के कार्यकर्ताओं ने नारे लगाये और एक दूसरे को बधाई दी, असदफ़ारूक़ने कहा (सत्यमेव जयते) सच्चाई को कभी दबाया नहीं जा सकता देर से ही सही जीत हमेशा सच्चाई की होती है राहुल गांधी जी के साथ पूरे दैश की जनता की दुआएं हैं जनता जानती थी। राहुल गांधी निर्दोष है संसद में राहुल गांधी के सवालात का सामना करना और उत्तर देना प्रधानमंत्री के लिये नामुमकिन है राहुल जी को फसाया गया इससे पहले भी भाजपा इस तरह की घिनौनी राजनीति 2014 से पहले भी कर चुकी है पर तब भी सच्चाई की जीत हुई थी और आज फ़िर से भाजापा को मुंह की खानी पड़ी!इस अवसर पर काशिफ़ क़ुरैशी, शारीक शाहिद, एहसान, यामीन क़ुरैशी, अनीस क़ुरैशी, कफ़ील क़ुरैशी, रेयाज़ क़ुरैशी, शमसुद्दीन, हाजी अशरफ़ क़ुरैशी, अफ़शान गाज़ी, नोशाद क़ुरैशी, उमर दराज़ गाज़ी, शादान तनजीद, भूरा, राशिद आदी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *