उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस सचिव असद फ़ारूक़ ने आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा गुजरात हाईकोर्ट का फैसले रद कर राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाली के फ़ैसले का स्वागत किया और खबर आते ही खुशी को अपने अल्पसंख्यक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिष्ठान का वितरण किया राहुल गांधी ज़िन्दाबाद के कार्यकर्ताओं ने नारे लगाये और एक दूसरे को बधाई दी, असदफ़ारूक़ने कहा (सत्यमेव जयते) सच्चाई को कभी दबाया नहीं जा सकता देर से ही सही जीत हमेशा सच्चाई की होती है राहुल गांधी जी के साथ पूरे दैश की जनता की दुआएं हैं जनता जानती थी। राहुल गांधी निर्दोष है संसद में राहुल गांधी के सवालात का सामना करना और उत्तर देना प्रधानमंत्री के लिये नामुमकिन है राहुल जी को फसाया गया इससे पहले भी भाजपा इस तरह की घिनौनी राजनीति 2014 से पहले भी कर चुकी है पर तब भी सच्चाई की जीत हुई थी और आज फ़िर से भाजापा को मुंह की खानी पड़ी!इस अवसर पर काशिफ़ क़ुरैशी, शारीक शाहिद, एहसान, यामीन क़ुरैशी, अनीस क़ुरैशी, कफ़ील क़ुरैशी, रेयाज़ क़ुरैशी, शमसुद्दीन, हाजी अशरफ़ क़ुरैशी, अफ़शान गाज़ी, नोशाद क़ुरैशी, उमर दराज़ गाज़ी, शादान तनजीद, भूरा, राशिद आदी उपस्थित रहे।