Spread the love
अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संदीप सिंह बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह लोधी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख केहरी सिंह पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष उप जिलाधिकारी अतरौली अनिल कटिहार सहित समस्त गणमान्य व्यक्ति एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात योग गुरु सुरेंद्र कुमार पालीवाल द्वारा योग कार्यक्रम प्रारंभ कराने पर मंत्री संदीप सिंह द्वारा आम जनता के साथ लगभग एक घंटे योग किया। इस कार्यक्रम में प्राणायाम, स्वशासन, अलोम, विलोम, कपालभाति, दंडासन, शीर्षासन, विश्राम आसन, मेडूआसन, उदर प्राणायाम, साहित्य योगासन कराए गए। जिसे माननीय मंत्री द्वारा पूरे मनोयोग के साथ करते हुए सभी को योगासन के प्रति प्रेरित किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *