सेंटर पांइट व्यापार मंडल द्वारा अलीगढ़ के हार्ट आफ द सिटी “सेंटर पांइट”पर भाजपा महापौर प्रत्याशी प्रशांत सिंघल, वार्ड 49 प्रत्याशी पुष्पेन्द्र जादौन व वार्ड 63 प्रत्याशी आराधना मित्तल के समर्थन में सर्वसमाज की एक सभा आयोजित की गई।सभा का संचालन करते हुए अध्यक्ष दीपक गर्ग ने भारी बहुमत से भाजपा को जिताने की बात कही।चेयरमैन विवेक बगाई ने कहा कि पिछली गलतियों को न दोहराते हुए 11 मई को भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने का प्रयास किया जाए।महामंत्री राजेश अग्रवाल ने महापौर प्रत्याशी प्रशांत सिंघल को युवा और नई सोच का बताया।सभा के मेज़बान आर के खुराना, अंकुर खुराना एवं अर्पित खुराना ने महापौर प्रत्याशी प्रशांत सिंघल व वार्ड 49 प्रत्याशी पुष्पेन्द्र जादौन का माल्यार्पण कर स्वागत किया।सभा में सुरेश वढेरा, अनिल गोयल, जावेद सईद, डा संजय भार्गव, मानव महाजन, आशीष सिंघल, सुशील मित्तल, प्रभात शर्मा, कमल बगाई, विजय अग्रवाल, दिनेश गुप्ता, संजीव भारद्वाज, हितेंद्र उपाध्याय, राजकुमार गुप्ता, रौशन जौली, राजीव अग्रवाल, डा सुभाष गुप्ता, आशीष सिंघल, कैप्टन दिनेश पालीवाल, संजीव सहगल, कुलदीप सचदेवा, नरेश कौशिक, नितिन वार्ष्णेय, आशीष वार्ष्णेय, विजय अरोड़ा, गिरीश अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।