Spread the love अलीगढ़ एशियन गेम से पहले अलीगढ़ के रिंकू सिंह देवधर ट्रॉफी अपने बल्ले का कमाल दिखा रहे हैं। सोमवार को ईस्ट जो और सेंट्रल जोन के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें सेंट्रल जोन के लिए रिंकू सिंह ने 63 बॉलों सर्वाधिक 54 रन की पारी खेली। मैच तो हार गए पर रिंकू सिंह ने एक बार फिर अपने प्रशंसकों का दिल जीत लिया,अलीगढ़ के रिंकू सिंह का चयन एशियन गेम के लिए भारतीय टीम में हो चुका है। एशियन गेम के मुकाबले के खेलने से पहले देवधर ट्रॉफी में सेंटल जोन की ओर से खेल रहे हैं। सोमवार को रिंकू सिंह ने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाए। 63 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने अर्द्ध शतकीय पारी 54 रन की खेली। पर अफसोस की बात यह रही की उनकी टीम यह मैच हार गई। पर रिंकू सिंह ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया। रिंकू सिंह नेअपनी पारी बेहद शालीनता से खेली। मैच के दौरान उन्होंने सिर्फ दो छक्के लगाए और बाकी के रन सिंगल और दो रन लेकर पूरे किए। Post navigation बाढ़ प्रभावित इलाकों को वितरित की खाद्य सामग्री भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा ने किया पौधारोपण