वार्ष्णेय पहल द्वारा स्व गोपाल भैया एव शशांक वार्ष्णेय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का नंवा मैच वार्ष्णेय बाहुबली एवं वार्ष्णेय डायमंड के बीच डीएस कॉलेज के क्रीडा मैदान पर खेला गया। जिसमें वार्ष्णेय बाहुबली ने 37 रनों से शानदार जीत हासिल की। इस मैच में 3 ओवरों में 22 रन के स्कोर पर बाहुबली के 4 विकेट गिर चटकाए। इसके बाद कप्तान सोनू वार्ष्णेय ने कप्तानी पारी खेलते हुए मैन ऑफ द मैच बने। मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रमोद जलाली, प्रवीण टप्पल, प्रदीप गंगा, जय गोपाल वीआईपी, प्रमोद पम्मी ने खिलाडियों का परिचय लेकरI इस मैच में वार्ष्णेय बाहुबली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सोनू वार्ष्णेय ने 42 रन एवं अनुराग वार्ष्णेय ने 32 रनों का प्रमुख योगदान देकर 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 126 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कियाI उसके जवाब में डायमंड की टीम संजय बिल्ली ने 29 रन एवं अंकुर गुप्ता साईं ने 18 रन की मदद से 12 ओवर में 89 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच विजेता को सेवक जी घी वालो की ओर से 1001 रुपए का नगद पुरुस्कार और भैय्यन ज्वेलर्स की और स्मृति चिन्ह प्रदान किया।