Spread the love करीब 35 वर्ष अपनी सेवा देने वाले राजस्व निरीक्षक-2 भानुप्रताप शर्मा के नगर निगम अलीगढ़ में पिछले 35 वर्षों से कर विभाग में सेवा दे रहे आरआई-2 भानुप्रताप शर्मा शुक्रवार को अपनी सरकारी नौकरी से सेवा मुक्त हो गए। निगम के खचाखच भरे सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सभी कर विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ओर से मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय व कर निर्धारण अधिकारी आरपी सिंह कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष संजय सक्सेना महामंत्री मानवेंद्र सिंह बघेल ने मां दुर्गा की मूर्ति भेंट व माला पहना शॉल उड़ाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सीटीओ विनय कुमार राय व कर निर्धारण अधिकारी आरपी सिंह व अन्य कर्मचारियों ने भानु प्रताप शर्मा के साथ किए कार्यों के खट्टे मीठे पलों को साझा किया।महामंत्री मानवेंद्र सिंह बघेल ने हाउस टैक्स के कर्मचारियों पर थोपे गए अन्य विभाग के कार्यों पर गुस्सा जाहिर करते हुए विरोध किया कहा सबसे ज्यादा जिम्मेदारी इसी विभाग को दी गई है और काम की कोई समय सीमा भी तय नहीं है।कार्यक्रम में कर अधीक्षक सभापति यादव,राजेश कुमार जैन, बेचन प्रसाद,राजस्व निरीक्षक आलोक वर्मा,प्रवीण कुमार,अरुण प्रताप सिंह, राकेश चाहर, करन पाल सिंह,लिपिक तरुण पाठक,प्रशांत तिवारी, राजीव शर्मा, चक्रवती दत्त शर्मा,कंप्यूटर एक्सपर्ट कुलदीप जैन,मुकुल शर्मा,आशीष शर्मा, विष्णु कुमार,कर सहायक विकास शर्मा,नीटू शर्मा,टीसी शादी लाल,मोहित शर्मा के साथ अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। Post navigation रोटरी क्लब पर्ल द्वारा The Appreciation अवार्ड नाइट का हुआ आयोजन टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजमुकुट वार्ष्णेय और उपाध्यक्ष बने आशुतोष वार्ष्णेय