अलीगढ़ स्पोर्ट्स हब की खिलाडी सोनिया का झारखंड की सीनियर वूमेंस वनडे क्रिकेट टीम में चयन।
झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित सीमा देसाई टूर्नामेंट 26 दिसंबर से 29 दिसंबर 2022 में सोनिया का शानदार प्रदर्शन रहा । अच्छे प्रदर्शन की बदौलत सोनिया को झारखंड की सीनियर वनडे 2023 क्रिकेट टीम में जगह मिली है।
अच्छे प्रदर्शन के पीछे उनकी 7 से 8 घंटे प्रतिदिन की मेहनत रही है।सोनिया के चयन पर एकेडमी के कोच कुलदीप सिंह (के ०डी०) डायरेक्टर हेमंत शर्मा और चेयर पर्सन अनुपमा शर्मा ने सोनिया के चयन की सराहना करते हुए खुशी व्यक्त की।
इस मौके पर वीरेंद्र शर्मा, संदीप मित्तल, कर्म प्रकाश, विपुल पाठक,लोकेंद्र कुमार, अमित कुमार सिंह, अनुज कुमार ,मो औरंगजैब आदि मौजूद थे।