सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म्स के जरिए पिछले कुछ सालों में लोग जमकर कमाई कर रहे हैं। इंस्टाग्राम, टिकटॉक आदि ने दुनियाभर में कई नए स्टार्स दे दिए हैं। भारत में भी गांवों में लोग रील्स बनाकर फेमस हो रहे हैं और इतनी कमाई कर रहे हैं, जिसकी कल्पना जल्दी कोई नहीं कर सकता। सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर बनकर कमाई करते हुए इंसानों को तो आपने बहुत देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने किसी डॉगी को देखा है, जो सोशल मीडिया के जरिए साल में करोड़ों की कमाई करता है? यकीनन यह सुनकर आप चौंक जरूर गए होंगे। एक गोल्डन रिट्रिवर डॉग है, जिसकी सालभर की कमाई आठ करोड़ 28 लाख रुपये है।प्रिंटेड पेट मेमोरीज नामक कंपनी द्वारा किए गए रिसर्चमेंसामनेआया है कि टकर दुनिया में सोशल मीडिया पर नंबर वन इंफ्लूएंसर है। स्पोन्सर्ड ऐड्स के जरिए सेटकर दो साल की ही उम्र से करोड़ों की कमाई कर रहा है। टकर की मालकिन का नाम कर्टनी बडजिन है, जोकि इसका सोशल मीडिया अकाउंट्स हैंडल करती हैं। उन्होंने ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ से बताया कि यूट्यूब 30 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक 30 मिनट के वीडियो के लिए देता है। इंस्टाग्राम के जरिए वह तीन से आठ स्टोरीज के लिए 16 लाख रुपये की कमाई करती हैं। इसके अलावा भी विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए उनकी करोड़ों की कमाई होती है। सालभर में कुल आठ करोड़ से ज्यादा की रकम वह कमा लेती हैं। 31 वर्षीय बडजिन पहले घरों में सफाई का काम करती थीं। उनके पति माइक एक सिविल इंजीनियर थे। दोनों ने अपनी नौकरी छोड़कर टकर का सोशल मीडिया अकाउंट्स हैंडल करना शुरू कर दिया। इससे वेअब बंपर कमाई कर रहे हैं।