उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड द्वारा 6 जून को राज्य पुरस्कार 2022 का परिणाम जारी हुआ। जिसमे गोपीराम पालीवाल इंटर कॉलेज के पालीवाल दल से गर्वित अग्रवाल, यश शर्मा, हिमांशु कुमार, आकाश भास्कर 4 स्काउट्स सहित अन्य स्काउट्स का भी चयन हुआ प्रशिक्षण प्राप्त कर आज प्रदेश के सबसे बड़े पुरस्कार को प्राप्त करने जा रहे। ये स्काउट्स और सभी स्काउट्स के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है, चयनित सभी स्काउट को शीघ्र ही प्रमाणपत्र और बैज प्रदान करके सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर गोपीराम पालीवाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर दीपक पालीवाल ओर स्काउट मास्टर डॉ राम जियावन वर्मा ने सभी स्काउट्स को बधाई दी ओर प्रशंसा की।