

अलीगढ़ में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में बृहस्पतिवार को भीषण आग लग गई. आग की सूचना पर कई दमकल की गाड़ी पहुंच गई. आग बुझाने के लिए करीब चार दमकल की गाड़ियां लगी रही. हालांकि आग कैसे लगी है स्पष्ट नहीं हो पाया. लेकिन 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया . आग से कितना नुकसान हो पाया, हालांकि स्पष्ट नहीं हो पाया है. स्टेट बैंक की शाखा थाना सिविल लाइन के अंबेडकर पार्क के सामने हैं. 31 मार्च क्लोजिंग से महज 1 दिन पहले लगी बैंक में आग पर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि जिलाधिकारी ने आग के कारण को लेकर जांच होने की बात कही है. ब्रांच से अचानक धुआं निकलता देखा गया. जिसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई. वही दमकल विभाग कर्मियों ने पहुंचकर आग पर काबू करने का प्रयास किया. आग से कई कंप्यूटर क्षतिग्रस्त हुए हैं. हालांकि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है वही बैंक में किस तरह का और कितना नुकसान हुआ है इसका भी आकलन अभी नहीं किया जा सका है.