Spread the love

DM के जारी किए गए आदेश को गुरुकुल स्कूल के संचालक ने दिखाया ठेंगा, छुट्टी के बावजूद खोला स्कूल

जनपद अलीगढ़ की कोतवाली खेर इलाके में संभागीय परिवहन निगम की लापरवाही के चलते दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां स्कूल बस का स्टेरिंग फेल होने के चलते छात्रों से भरी गुरुकुल स्कूल की एक स्कूली बस सड़क किनारे अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। सड़क किनारे खेतों में स्टेरिंग फेल होने के चलते मना खैर रोड़ स्थित गुरुकुल स्कूल की स्कूली बस पलटते ही उसमें सवार बच्चे बस में फंस गए और छात्रों में चीख-पुकार मच गई। खेतों में बच्चों से भरी बस पलटने ही ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और बस के अंदर फंसे छात्रों को चीख पुकार के बीच बाहर निकाला गया। जिसके बाद स्कूली बस के ड्राइवर के द्वारा स्कूल फोन कर मौके पर दूसरी खाली स्कूली बस को बुलाया ओर हादसे के बाद दूसरी बस में सवार करके बच्चों को स्कूल भिजवाया गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान बस पलटने के बाद बच्चों को मामूली चोटें पहुंची है। जबकि खैर कस्बा के सोमना रोड स्थित गुरुकुल स्कूल बस का ड्राइवर बच्चो को टेंटीगांव रोड पर निशुजा से लेने के लिए जा रहा था। उसी दौरान स्कूली बस का स्टेरिंग अचानक फेल हो गया। जिसके चलते बस सड़क किनारे खेतों में पलट गई। इस दौरान बस में करीब 8 से 10 स्कूली बच्चे मौजूद थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा मामूली चोटे आई ।जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में संभागीय परिवहन निगम के अधिकारियों और जिले में बैठे जिला प्रशासन के बड़े मट्ठाधीशो के कानों में जूँ नहीं रेंगने के चलते एक बार फिर स्कूली बच्चों की जान के साथ बड़ा खिलवाड़ करते हुए स्कूली बच्चों को स्कूल के संचालक के द्वारा मौत के मुंह में धकेलने का काम किया है।जहां संभागीय विभाग और गुरुकुल स्कूल के संचालक की मिलीभगत के चलते सोमवार की सुबह मासूम स्कूली छात्रों के साथ एक बड़ा हादसा सामने आया है। जहां संभागीय परिवहन निगम की तरफ से स्कूली बस का फिटनेस न होने के चलते कोतवाली खैर के कस्बा खैर के सोमना रोड स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल का स्कूल बस ड्राइवर डीएम के द्वारा स्कूल बंद रखने के लिए जारी किए गए आदेश के बावजूद स्कूल संचालक की सह पर स्कूल से टेंटीगांव रोड पर निशुजा से स्कूली बच्चों को लेने के लिए जा रहा था। उसी दौरान टेडी गांव रोड पर गुरुकुल स्कूल की उस अनफिट बस का स्टेरिंग फेल होने के चलते बस का ड्राइवर बच्चों से भरी स्कूली बस पर नियंत्रण नहीं रख सका।जिसके चलते स्कूली बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे खेतों में पलट गई। सड़क किनारे खेतों में स्कूली बस पलटते ही उसमें सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। खेतों में पलटी स्कूली बस में बच्चों के बीच मच रही चीख-पुकार की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और बस के अंदर फंसे बच्चों को बाहर निकाला गया। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों द्वारा मामूली रूप से चोटिल हुए अपने अपने बच्चों को ले गए वही आपको बता दें कि ठंड के चलते जिला प्रशासन की तरफ से सभी स्कूलों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया गया था। लेकिन इस आदेश को गुरुकुल स्कूल के संचालक द्वारा हवा में उड़ाते हुए डीएम के आदेश की अवहेलना की गई ओर छुट्टी के बावजूद भी स्कूल को खोला गया था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *