Spread the love स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ उत्तर प्रदेश प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को स्थानीय होटल में प्रांतीय अध्यक्ष मानिक लाल नागर की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक का संचालन प्रांतीय महामंत्री बिल्लू चौहान ने किया. बैठक में उत्तर प्रदेश के 40 जिलों के जनप्रतिनिधि एवं प्रदेश पदाधिकारी जनपद अलीगढ़ की शाखा की ओर से विभिन्न जिलों से आए जनप्रतिनिधियों का गले में पटका व माला एवं फूलों के बुके देकर स्वागत किया प्रांतीय अध्यक्ष मानिक लाल नागर द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी को संबोधन किया और कई महीनों से मुरादाबाद चल रहे विवाद पर चर्चा करते हुए ओमी लाल बाल्मीकि को वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष पद पर पुनःबहाल किया गया|प्रदेश की कार्यकारिणी को भी बहाल कर दिया गया है| सभी जिला अध्यक्ष शाखा अध्यक्ष प्रांतीय पदाधिकारी कार्यकर्ता काम करने की अनुमति प्रदान की सर्वसम्मति से कार्यकारिणी ने प्रस्ताव पास कर अपनी मोहर लगाकर सहमति दी।जनप्रतिनिधियों में ओमी लाल बाल्मीकि मुरादाबाद,प्रदीप चौहान प्रांतीय महामंत्री संगठन गाजियाबाद,राजेंद्र सहदेव ,संतोष डागर,विनोद मिस्त्री, राम खिलाड़ी,वीरू वाल्मीकि,अशोक बाल्मीकि दिनेश संतोषी,अमरदीप मेसी,सुरेश सैलानी,नीरज वाल्मीकि,बृजमोहन बाल्मीकि, दिलीप दब्बू राजू पाथे राजकुमार रोहिल्ला ,शक्ति जीन वाल, सोनू भंडारी, सुनील लश्कर ,राजीव बाल्मीकि,प्रेम राज बाल्मीकि,रॉकी वाल्मीकि,अनुज बाल्मीकि, गुलशन वाल्मीकि,दीपक मनोठिया,नरेंद्र बाल्मीकि,स्वराज बाल्मीकि,अनिल बाल्मीकि,अनिल बाल्मीकि, कन्नौज सभी ने एक राय होकर अपनी सहमति दी। Post navigation माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज में गोली मारकर की हत्या, पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट गंगा स्नान करने गए 6 दोस्तों में से दो की हुई मौत परिवारीजनो ने लगाया दोस्तों पर हत्या का आरोप