श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय स्नातक में प्रवेश लिए छात्रों के लिए आयोजित इंडक्शन कार्यक्रम में छात्रों को सहपाठयगामी गतिविधियों से परिचित कराया गया । छात्रों को महाविद्यालय में संचालित सांस्कृतिक गतिविधियों, राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी व स्पोर्ट्स गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को उनके व्यक्तित्व निखार व प्रतिभा को कैसे निखारा जाए, इसके बारे में बताया। जिस तरह पारस पत्थर लोहा को सोना बना देता है, उसी तरह सहपाठ्यगामी गतिविधियां छात्रों के व्यक्तित्व का निखार ही उनके भविष्य को सोने की तरह चमकता हुआ बनाती है। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ तनु वार्ष्णेय ने छात्रों को महाविद्यालय में होने वाली विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों गायन, नृत्य, पोस्टर, रंगोली वाद-विवाद, नुक्कड़-नाटक आदि प्रतियोगिताओं की जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को इन गतिविधियों में अधिकाधिक प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। डॉक्टर अक्षय कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में बताते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना में स्वयं सेवकों को समाज सेवा, श्रमदान और सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रमों को क्रियान्वित करने के बारे में बताया तथा साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना में 240 घंटे के श्रमदान के महत्व के बारे में भी जानकारी दी। इस श्रमदान में स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, महिला सशक्तिकरण, हेतु कार्यक्रम, यातायात सुरक्षा से संबंधित जागरूकता अभियान आदि पर कार्य किया जाता है। शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी डॉ शाहनवाज खान ने शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। खेल सुविधाओं, रोजगार के मौके, अच्छे नागरिक बनने का प्रशिक्षण, राष्ट्र निर्माण में खिलाड़ियों की भूमिका के बारे में बताया। खेलों के माध्यम से विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी विभागों में नौकरी पा सकते हैं। तथा बीपीएड तथा अन्य खेलकूद के क्षेत्रों में प्रवेश ले सकते हैं जैसे स्पोर्ट्स मैनेजमेंट, स्पोर्ट्स जर्नलिज्म, योगा, फिटनेस ट्रेनर आदि । इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डॉ फुजैल अहमद, डॉ दुर्वेश तथा डॉ राकेश कुमार उपस्थित रहे। एनसीसी से संबंधित गतिविधियों के बारे में एएनओ डॉ विवेक सेंगर ने प्रकाश डाला। उन्होंने एनसीसी में प्रवेश प्रक्रिया, उसकी कार्यप्रणाली, प्रशिक्षण तथा अनुशासन के बारे में बताया। तत्पश्चात एनसीसी के लाभों के विषय में छात्र छात्राओं को बताया गया। छात्र कल्याण अधिकारी डॉ डोली अग्रवाल ने छात्रों के कल्याण और छात्रवृत्ति के साथ छात्रों को महाविद्यालय द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत कराया। इंडक्शन प्रोग्राम में मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ वीना उपाध्याय, प्रो नीता, डॉक्टर हरेंद्र गौड़ आदि उपस्थित रहे। 28 जुलाई को इंडक्शन प्रोग्राम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ मानवेंद्र प्रताप सिंह ‘गुरुजी’, सदस्य विधान परिषद रहेंगे । जिसमें छात्र-छात्राओं को किट के साथ-साथ ईनामों का वितरण भी किया जाएगा।