
नगर निगम अलीगढ में अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छ टेक्नोलॉजी का चैलेंज को पूर्ण रूप से लागू किए जाने हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन पूजा श्रीवास्तव सहायक नगर आयुक्त ने किया। ठाकुर प्रसाद सिंह सहायक नगर आयुक्त ने उपस्थित लोगों से इस पर विचार देने के लिए कहा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार् प्रत्तिनिधि मण्डल से महानगर अध्यक्ष सतीश माहेश्वरी ने कई सुझावों के साथ आगरा रोड व रामघाट रोड पर कितने ही मैंन होल के ढक्कन समतल न होकर बल्कि टेढ़े मेढ़े है, दिनेश अग्रवाल महामन्त्री ने आगरा रोड ADA कॉलोनी पर पानी भरने की शिकायत की, डेरिया शहर से हटाने पर चर्चा की।अधिकारियो ने बताया कि उपरोक्त अभियान में ब्रांड अम्बेसडर बनाये जाने हैं, उनके लिए सुझाव व्यापार् मण्डल से आमंत्रित किये, जो अब बाद में विचार करके दिए जाएंगे।नगर निगम अब काफी हाई टेक हो रहा है और एक लिंक भी शेयर किया गया जिस पर हम कोई भी शिकायत सुझाव दे सकेंगे।