Spread the love मदर्स टच जूनियर विंग स्कूल के प्रांगण में स्वतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जूनियर क्लासेज के बच्चों ने एक्टिविटी की प्ले-वे के छोटे-छोटे बच्चे तिरंगे रंग के कपड़ों में सजे बहुत ही सुंदर प्रतीत हो रहे थे। इस मौके पर बच्चों ने देशभक्ति कविताएं सुनाई और देशभक्ति गीतों पर पूरे उत्साह और जोश से नाचे। इसके बाद उन्होंने तिरंगे रंगों से झंडा भी सजाया। कक्षा 4 से 7 के बच्चों के लिए एक क्रॉफ्ट के तहत बच्चों ने तिरंगे कागज से बहुत आकर्षक चक्र रूप में वॉल हैंगिंग बनाया। हर क्लास से सबसे सुंदर और सफाई से बनाने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए। इसमें हितेश डंग ,एलिस,हंसिका वर्मा , विनी राना, मयंक कुमार , प्रेम सरन, आध्या वार्ष्णेय कक्षा 2 से कक्षा 7 तक विजय रहे। इन एक्टिविटी को करने में बच्चों की क्लास टीचर्स का पूरा सहयोग रहा। स्कूल की प्रधानाचार्य आरती मित्तल ने सभी बच्चों को बधाई दी। Post navigation उद्देन शालनी फेलोशिप के लिए 250 छात्राओं ने दी परीक्षा डीएवी में मनाया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस