Spread the love जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कलैक्ट्रेट सभागार में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित करने के लिए बैठक का आयोजन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी के अमृतकाल में जनपद भर में स्वतंत्रता दिवस समारोह को पूर्ण हर्षोल्लास एवं परम्परागत रूप से मनाया जाए। स्वतंत्रता दिवस हमें आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले वीर शहीदों को नमन एवं श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभाग करें। जिला समारोह समिति द्वारा 14 एवं 15 अगस्त की रात्रि में इमारतों एवं स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े एतिहासिक एवं निजी प्रतिष्ठानों एवं संस्थानों व बाजारों को भव्य रूप से सजाते हुए विद्युत प्रकाश से प्रकाशमय किया जाएगा। इस बैठक में सीडीओ आकांक्षा राना, गौरव रंजन श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक यातायात, सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी, पीडी भाल चन्द्र त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी कावन संस्थाओं एवं संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। Post navigation भारतीय साहित्य विविधता में एकता:डॉ कंचन जैन जिलाधिकारी इंद्रविक्रम सिंह ने कहा कि अंगदान महादान