Spread the love


परछाई फाउंडेशन ने बज़्मे ग़रीब नवाज़ सोसाइटी व जेएनएमसी ब्लड बैंक के साथ मिलकर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया । स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर, परछाई फाउंडेशन ने समाज सेवा की भावना को आगे बढ़ाते हुए एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को जीवनदान देने के लिए रक्तदान के महत्व को प्रोत्साहित करना था। शिविर में विभिन्न वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों का उत्साह विशेष रूप से देखने को मिला। फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस शिविर का आयोजन देश की स्वतंत्रता के प्रतीक के रूप में किया गया, ताकि देशवासियों को यह संदेश दिया जा सके कि आजादी के बाद भी हम अपने समाज और देश की सेवा में तत्पर रहें। परछाई फाउंडेशन की टीम ने शिविर के सफल आयोजन के लिए अतिथि सलमान शाहिद पूर्व महापौर प्रत्याशी, विजयकांत शर्मा प्रभारी क्वार्सी थाना, डॉक्टर सुहैल अब्बास जेएनएमसी, अख़्तर अली रिज़वी (अध्यक्ष बज़्मे ग़रीब नवाज़ सोसाइटी), मुहम्मद शहनवाज़, डॉक्टर अतिया परवीन, इंजीनियर नायाब अहमद, ताबिश खान और रक्तदाताओं, डॉक्टरों और स्वयंसेवकों का धन्यवाद किया। इस शिविर को सफल बनाने में शोएब अहमद, मोहम्मद असलम खान, मोहम्मद फरदीन, शहबाज़ खान, ज़ैनब मोहसिन, बिनते ज़ेहरा, अलिशा, सना तनवीर, उजैर अहमद, ताबिश खान, नवाज़िश खान, मोहम्मद नवाब, यासमीन खान व आदि का सहयोग रहा ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *