अलीगढ़ बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के तत्वाधान में तमोलीपाड़ा तेज़ाब वाली गली स्थित फिटनेस वर्ल्ड जिम अलीगढ़ 15 अगस्त के उपलक्ष्य पर मिस्टर जिम बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 5 वर्ग भाग में आयोजन की गई। जिसमें 50 किलोग्राम में प्रथम इमरान, द्वितीय देवा, तृतीय तरुण, चौथा मायाज, पांचवा मोहम्मद आदिल व 55 किलोग्राम प्रथम रितिक, द्वितीय दीपक, तृतीय आकाश, चौथा अरुण पांचवा, विष्णु 60 किलोग्राम प्रथम अरहान,द्वतीय नेहाल तृतीय अब्दुल, चौथा कृष्णा 65 किलोग्राम प्रथम अमित, द्वितीय अजीत, तृतीय सौरभ, चौथा स्थान बंटी 70 किलोग्राम प्रथम कुणाल, द्वितीय सगीर, तृतीय सावन, चौथा स्थान किशन, का रहा। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष तस्लीम मुख्तार ने कहा इस तरह की प्रतियोगिताएं हर जिम में कराई जाएंगी। जिससे नई प्रतिभाएं सामने निखर कर आए हमारे शहर का नाम रोशन प्रदेश और देश में कर सकें। इस अवसर पर जिम डायरेक्टर मोहम्मद जावेद, पंजा कुश्ती के अध्यक्ष एम जावेद खान, पंजाब कुश्ती के नेशनल खिलाड़ी आसिफ खान, आशु ,सलमान, आशुतोष, मोहम्मद खालिद, निर्मल ,रोहित, आदि उपस्थित रहे।