भारत विकास परिषद आर्या शाखा अलीगढ़ ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें लगभग 25 लोगों ने रक्तदान किया । इसका आयोजन डॉ. नीति गोयल एवं डॉ. विपिन गोयल के गोयल नर्सिंग होम रामघाट रोड पर किया गया । जहां पर जिला अस्पताल मलखान सिंह से ब्लड बैंक की टीम भी आई। शिविर में शाखा के अध्यक्ष डोली अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया । शाखा के सदस्यों ने रक्तदान किया। जिनमें जया सिंघल, डॉली अग्रवाल, बबीता गर्ग, सीमा वार्ष्णेय और सोनम बंसल, सविता वार्ष्णेय, शिवानी, विपिन गोयल दर्शन के साथ इनके बच्चों एवं परिवार के सदस्यों ने भी रक्तदान किया। सचिव कविता वार्ष्णेय ने सभी का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।