Spread the love भारत विकास परिषद आर्या शाखा के द्वारा शुक्रवार को कुमार नर्सिंग होम रामघाट रोड पर एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिसमें मैक्स हॉस्पिटल वैशाली दिल्ली के प्रसिद्ध स्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. सुभाष मजूमदार ने 60 सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क किया। जिसमें कुछ ग़रीब लोगों का भी परीक्षण कराया गया। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय, प्रांतीय सेवा संपर्क रश्मि सिंह, प्रसिद्ध सर्जन डॉ. पी कुमार, डॉ. संदीप गुप्ता, शाखा अध्यक्ष बबीता गर्ग , सचिव अनीता मित्तल , मंजु गुप्ता ,कुमकुम गुप्ता ,ममता गुप्ता , तीर्थरानी शर्मा रविबला गुप्ता अन्य शाखाओं के सचिव आदि उपस्थित रहे। Post navigation उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा महानगर इकाई ने पूल पार्टी का जमकर लुफ्त उठाया सार्थक सिंह ने नीट में 675 अंक 99.88 परसेंटाइल के साथ उत्तीर्ण कर 1259 रेंक की हासिल