मानव कल्याण एक संकल्प संस्था द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर हाथरस वाला पेज पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शहर के सुप्रसिद्ध डॉक्टर डॉ. डीके वर्मा, डॉ. अनूप, डॉक्टर नीलेश मित्तल, डॉक्टर पारुल वार्ष्णेय, डॉक्टर विश्वमित्र आर्य, डॉ. दीपम शर्मा ने सैकड़ों बच्चों का मुफ्त इलाज किया गया। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मां सरस्वती की वंदना व दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू किया। इस शिविर में डॉक्टरों ने बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां भी दी। शिविर में मुख्य रूप से संस्था की कार्यकारिणी धर्मेंद्र रौनक, हेमंत बंटी, सौरभ अग्रवाल, शिवेश, आशीष बजाज, दीपांशु वार्ष्णेय, अमित कुमार पीतल, अमित अरोरा इत्यादि उपस्थित रहे। अंत में सरस्वती शिशु मंदिर की प्रधानाचार्या रुचि वार्ष्णेय और स्कूल की अध्यापिकाओं व बच्चों ने स्कूल की तरफ से सम्मानित डॉक्टरों व मानव कल्याण कार्यकारिणी का सम्मान किया। शिविर में मानव कल्याण कार्यकारिणी द्वारा स्कूल के सभी बच्चों को बिस्कुट पैकेट इत्यादि का भी वितरण किया गया।