भोलेनाथ महादेव की कृपा से ,पौने 2 साल के शिशु के दिमाग में बड़ी पानी की झिल्ली में स्टंट डाल कर निःशुल्क ऑपेरशन
किया गया।इस निशुल्क ऑपरेशन को हमारी टीम अलीगढ़ शहर के पूर्व विधायक स्व संजीव राजा को समर्पित करती है। इस बच्चे का पहले 1 दिन की उम्र पर (पौने 2 साल पहले )सिर से जुड़ी हुई बड़ी जन्मजात रसौली का ऑपरेशन भी निशुल्क किया गया था। यह हमारी श्रृंखला का लगभग 490 वा निःशुल्क ऑपरेशन है। बच्चा सही हो गया था, तो घर वाले भी बीच में दिखाने नही आए, बच्चे को फिर दौरे पड़ने लगे तो दिखाने आए,तो जांच में पता चला कि दिमाग में पानी की बड़ी सी गांठ विकसित हो गई है, जिसे चिकित्सा भाषा में Arachnoid Cyst कहते हैं।आपरेशन अभिश्री अस्पताल में किया गया,और इसमें डॉ रिसभ गौतम, डॉ आभा श्रीवास्तव गौतम, मि वीरेश , विवेक,सिस्टर पिंकी का खास योगदान रहा। 2 दिन बाद बच्चे की छुट्टी भी हो गई। निशुल्क पानी की जाँच में हाईटेक पैथोलॉजी में डॉ भरत वार्ष्णेय ने की।निःशुल्क रिपीट CT head करने में सनराइज अस्पताल के डॉ आलोक गुप्ता जी और मि साकिर का सहयोग रहा।इस तरह के ऑपेरशन का खर्चा अलग तरह के pvt अस्पतालों में 50 हज़ार से 2 लाख होता है।