Spread the love चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा दिन गुरुवार हस्त नक्षत्र व्यतिपात योग ,बव करण के सुखद संयोग मे 06 अप्रैल2023 को ही श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा, पूर्णिमा तिथि 05 अप्रैल 2023 दिन बुधवार सुबह 09:19 से 06 अप्रैल दिन गुरुवार की सुबह 10:05 तक पूर्णिमा तिथि मान्य रहेगी।पंडित हृदय रंजन शर्मा ने बताया कि जिस मूर्ति को दीपावली पूजन के दिन घर लाते हैं हनुमान जी की उस पर चोला चढ़ाने का पूजा पाठ करने से भक्तों को सौ प्रतिशत अधिक लाभ व पुण्य फल की प्राप्ति होती है क्योंकि वह मूर्ति वर्षभर घर दुकान या ऑफिस में आपके पास होती है व केवल आप या आपका परिवार ही उस पर पूजा पाठ करता है अतः मूर्ति की शक्ति और ताकत छय(बेकार )नहीं होती बल्किउसका प्रतिशत बढ़ जाता है अतः आप लोगों से विनम्र निवेदन हैकिआप स्वयं घर का मालिक या उसका बड़ा पुत्र इस पर सिंदूर में चमेली या तिल का तेल मिलाकर उसपरचांदी का वर्क लगा कर चोला चढ़ाएं, भोग प्रसाद चढ़ाएं उसके पश्चात हनुमान चालीसा ,बजरंग बाण, सुंदरकांड का पाठ मयपरिवार सहित करें इससे आपको शत प्रतिशत लाभ प्राप्त होगा Post navigation ओबीसी आरक्षण पर भारतीय ओबीसी महासभा के द्वारा अलीगढ़ में चिंतन मंथन नगर निगम के प्रयासों से जिला कारागार के कैदियों को मिली हेल्थ एटीएम की सौगात