Spread the love हनुमान जन्मोस्त्व के उपलक्ष में पीपलेश्वर हनुमान सेवा समिति के द्वारा भव्य शोभा यात्रा व प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया | यात्रा सुबह 8 बजे पीपलेश्वर हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर राम बिहार कॉलोनी ए. डी. ए. कॉलोनी बैंक कॉलोनी से होती हुई पीपलेश्वर हनुमान मंदिर पर समापन किया गया | व मंदिर पर भव्य प्रसाद वितरण व महाआरती का आयोजन किया गया | जिसमे मुख्य रूप से उमेश सरकोडा, तुषार कौशिक, अनुराग शर्मा, मनीष गुप्ता, राहुल सोनी, बिट्टू, सचिन अग्रवाल, अंकुर गोयल, भगवान सिंह, लव वसिष्ठ, मधुर वार्ष्णेय, गौरव वार्ष्णेय, दीपक वार्ष्णेय, प्रदीप शर्मा, मधुर कौशिक, राजेश सरकोडा, सुबोध गुप्ता, योगेंद्र गिरी वीरेंद्र गिरी, मुकेश सरकोड़ा, नितिन सूमो, सौरभ मित्तल, रवि गोस्वामी,योगेंद्र ठाकुर, विजय, धर्मेंद्र गुप्ता , रवि लाला, अनुज वार्ष्णेय विष्णु वार्ष्णेय, विशाल भारद्वाज, भरत गिरी, विकास वर्मा, विजयकांत वार्ष्णेय, योगेंद्र स्टॉपर, अरुण गुप्ता, आदि मौजूद रहे Post navigation लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का कलैक्ट्रेट में किया गया लाइव प्रसारण सनातन प्रतिभा फाउंडेशन के कार्यालय पर आयोजित हुआ हनुमान चालीसा पाठ