Spread the love

अखिल भारतीय महिला कायस्थ महासभा ने माता रानी की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।नवरात्रि के शुभ अवसर पर अध्यक्ष अंजलि फुलर ने निवास फुलर विला तस्वीर महल पर सभी का स्वागत करते हुए भजनों के साथ- साथ सभी सखियाँ को झूमने पर मजबूर कर दिया।सबने मिलकर गरबा-डांडिया का आनन्द लेकर इस दिन को यादगार बनाया।सचिव संगीता माथुर ने कार्यक्रम को भव्यता के साथ आगे बढ़ाया किया।कार्यक्रम प्रभारी शालिनी सक्सेना ने डांडिया खेल रही सखियों से बीच बीच में प्रश्न पूछ कर कार्यक्रम को और भी सुन्दर बना दिया।इस कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष अनीता जौहरी,संस्थापक अंजू सक्सेना,डॉ नीलम श्रीवास्तव,डॉ आभा जौहरी,डॉ सरिता माथुर,शुभ्रा, रोली,प्रियंका,ममता,आशा,रीता,शालिनी श्रीवास्तव,सीमा,वर्षा,प्रतिभा, शिखा सक्सेना,अंशु सक्सैना,मीरा आदि सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में कोषाध्यक्ष बीना यशवर्धन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *