उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ.प्र. अलीगढ़ आवश्यक सभा होली चौक रघुवीर पुरी पर एक होटल पर सम्पन्न हुई। वैठक की अध्यक्षता प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने की तथा संचालन जिला महामंत्री शिव कुमार पाठक ने किया। सर्व प्रथम खाद्य विभाग से संबंधित समस्यायों को दूर करने के लिए हरिकिशन अग्रवाल को चैयरमेन वनाने की घोषणा की जाती है इनके साथ दुर्वेश वाष्र्णेय व रमेश वाष्र्णेय, अरुन गोयल सहयोगी के रूप में रहेंगे तथा अन्य सदस्य भी समस्याओं के निराकरण के लिए इनके साथ जोड़े जाएंगे। नवनियुक्त खाद्य विभाग से सम्बन्धित कार्यों के चैयरमेन हरिकिशन अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों व उधमियों का अनैतिक रूप से होने वाला शोषण निश्चित रूप से रोका जाएगा खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ भी निरंतर वैठक करके किसी भी सही व्यापारी का सैम्पल के नाम पर उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला महामंत्री शिव कुमार पाठक, अनिल वसंल, सजींव अग्रवाल, रमेश वार्ष्णेय सन्तोष डिव्वा, यतीश वार्ष्णेय राहूल विल्डिंग, मनोज कश्यप,राहूल कनक, सचिन भारद्वाज, धर्मेंद्र कुमार, प्रशांत वार्ष्णेय पी के जैन, शिवम् वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।