Spread the love
खेरेश्वर स्थित गाँव लोहसरा मार्ग पर चल रही 108 कुंडीय महालक्ष्मी धन वर्षा महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा में यज्ञाचार्य भरत तिवारी ने तीसरे दिवस का महायज्ञ कराया जिसके बाद भागवत आचार्य इंद्रेश उपाध्याय ने चतुर्थ दिवस में वृंदावन से पधारे अंतरराष्ट्रीय कथा प्रवक्ता इंद्रेश महाराज ने बताया कि यह इंद्रियों का समूह यानी शरीर ही जब कृष्ण को प्राप्त कर लेता है यह गोकुल बन जाता है गोकुल गौ इंद्रियों कुल यानी समूह अंतत यह शरीर ही गोकुल है और आख़िर में कृष्ण ही प्राप्त होते हैं इस लिए भक्ति से अपने मन में कृष्ण को बिठाओ यह कृष्ण जिसे प्राप्त होते हैं वह परमानंद की अनुभूति की प्राप्ति कर लेते हैं ऐसे सुंदर भावों को सुनकर हरिगढ़ के भक्त भक्ति से विभोर होकर नन्दोत्सव में भाव लेकर सुंदर भजन में नाचने और गाने लगे ऐसा उमंग और उत्साह देखर ऐसा प्रतीत होने लगा कि हरिगढ़ आज गोकुल बन चुका है। कार्यक्रम अध्यक्ष ठाकुर नरेश सिंह ,मुख्य यजमान धनंजय पंडित यज्ञाचार्य आचार्य भरत तिवारी , हाथरस सांसद धर्म पत्नी श्रीमती रजनी दिलेर , शशि सारस्वत , एडवोकेट नीरज शर्मा जी , प्रमोद गौड़ ,कार्यक्रम मीडिया प्रभारी आशू पंडित, शेखर,युवराज रावत ,विवेक पंडित ,नंदू ठाकुर , वेदप्रकाश शर्मा , सौरभ भारद्वाज ,सागर तिवारी आचार्य कृष्ण गोपाल, आचार्य हिमांशु शास्त्री, आचार्य वेद प्रकाश शर्मा, मुकंद भारद्वाज, मयंक अग्रवाल ,दीपक भारद्वाज, मोहन शर्मा आदि भक्तों ने कथा का रसपान किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *