दबंगों द्वारा लगातार प्रदेश के अंदर मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं । कहीं दबंगों द्वारा महिलाओं के साथ मारपीट, तो कहीं सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट, आम बात हो चुकी है। यदि प्रदेश में इसी तरह से दबंगई का राज चलता रहा तो प्रदेश में कानून एक मजाक बनकर रह जाएगा। प्रदेश में प्रशासन भी कानून के आगे घुटने टेकते हुए नजर आता है।
दरअसल मामला थाना टप्पल के अंतर्गत जट्टारी का है। बताया जाता है कि अलीगढ़ से बल्लभगढ़ जा रही हरियाणा रोडवेज की बस जब जट्टारी पहुंची तो पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने रोडवेज बस के आगे मोटरसाइकिल लगाकर रोक लिया। मोटरसाइकिल से उतरते ही बस के चालक और परिचालक को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। बस चालक और परिचालक ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी पुलिस ने चालक और परिचालक की बातों को गंभीरता से नहीं लिया एवं 2 घंटे तक चालक और परिचालक की तहरीर तक नहीं ली और ना ही उनका डॉक्टरी परीक्षण कराया। हरियाणा रोडवेज परिचालक ने बताया कि अलीगढ़ से ही बस में 80 से 85 सवारिया पहले से ही थी । बस मैं पैर रखने तक को जगह नहीं थी । जिन लोगों ने हमारी बस को रोका था वह हमारी बस में कहीं जाना चाहते थे। लेकिन सवारियों पूरी होने की वजह से हमने बस को नहीं रोका, इसी वजह से उन्होंने जट्टारी बाजार में जब जाम के कारण बस रुकी तो उन लोगों ने हम लोग को मारना पीटना शुरू कर दिया। वही प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा बताया गया कि जिन लोगों ने हमारे साथ मारपीट की थी उनमें से एक फौजी बताया जा रहा है। जो कि अपनी ड्यूटी पर जाने की वजह से हमारी बस को रोक रहा था। जब इसकी सूचना हमने पुलिस को दी तो पुलिस ने हमारी बातों को अनसुनी करते हुए 2 घंटे बाद हमारी तहरीर को लिया और ना ही हमारा अभी तक मेडिकल परीक्षण कराया।