Spread the love
कांग्रेस नेता इंजीनियर आगा युनुस,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष जरीना आगा के नेतृत्व मे कांग्रेसियों व सभी मजहब के सैकडों आमलोगों ने हरियाणा मेवात और देश मे भाजपा आरएसएस व उनके सहयोगी दलों द्वारा फैलाई जा रही नफरत और उस नफरत के चलते भाजपा शासित राज्यों में खासतौर पर दंगे के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी माध्यम से ज्ञापन सौंपा। आगा ने कहा कि हरियाणा के शांत मेवात को जिस प्रकार मोनू मानेसर जैसे हत्याओं के आरोपी, बजरंगी, सुरेन्द्र जैन जैसे लोगों ने भडकाऊ वीडियो डाला और जूलूस मे हथियारों से दंगे की आग में झोका गया। बुल्डोजर से लेकर कारवाई में मुस्लिम समाज के प्रति पक्षपात किया जा रहा है। भाजपा शासित राज्यों में मुस्लिम समाज का उत्पीड़न हो रहा है।देश में मुस्लिम समाज के प्रति भाजपा, आरएसएस, बजरंग दल, विश्व हिंदु परिषद व अन्य भाजपा के सहयोगी नफरत घृणा फैलाकर अपनी गंदी धार्मिक ध्रुवीकरण की सियासत कर लोगों को आपस मे बांटकर सत्ता हथियाने की कोशिश कर रहे हैं। आगा युनुस व महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरियाणा सरकार व मोदी सरकार को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में वरिष्ठ कांग्रेसी पंडित महेश चन्द्र शर्मा, ताज मेव, आमिर मुन्तजिर, नासिर अली, डाक्टर जमीर, शाहिद शेख, जावेद खान, कमरूद्दीन खान, महेश लोधी, नदीम अल्वी, फिरोज खान, नीरज कुमार, शाहरूख खान, डिसूजा, चमन, नीरज कुमार, अनिल, वृजेश गौतम, डाक्टर अभिरूचि, ममता, इरम, शारीन, मौलाना कमरूजजमा, जियाउर्ररहमान, गोला, गुडडे , आदिल, आसिफ, मयंक, मनीष, रीता व सैकडो लोग मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *