जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने रविवार को अलीगढ पधारे मा. उच्च न्यायालयइलाहबाद के मुख्य न्यायाधीश विवेक चैधरी एवं न्यायमूर्ति जे. जे. मुनीर व साधना रानी ठाकुर की अगवानी कर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश डाॅ0 बब्बू सारंग, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी एवं अन्य न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। मुख्य न्यायाधीश हाईकोर्ट ने दीवानी परिसर में पुस्तकालय भवन का फीता काटकर उद्घाटन करने के उपराॅत पौधारोपण भी किया। न्यायाधीशों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इसी के साथ उन्होंने गभाना में ग्राम न्यायालय कोर्ट का भी उद्घाटन किया।