![](https://atnewsindia.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-03-at-6.39.45-PM.jpeg)
इस उपलक्ष्य पर संस्था की संरक्षक आरती मित्तल वा शालिनी मित्तल ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर और हितैषी प्रार्थना के साथ किया । फूलों के थीम पर आधारित इस कार्यक्रम पूरा प्रांगण फॉलो की बगिया की तरह सजाया गया । फूलों के गानों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुतियां कविता गुप्ता , अंजना ,चित्रा,बबिता , मानसी ,तूलिका ,सपना , शालिनी ,अनुपमा ,अल्का, दिव्या, वंदना, रश्मि कल्पना अदिति द्वारा दी गई ।
फ्लोरल ज्वेलरी मेकिंग प्रतियोगिता में भी सदस्यों में उत्तर पूर्वक भाग लिया और बहुत सुंदर फूलों से श्रृंगार की चीजें बनाई अनुराधा अग्रवाल इस प्रतियोगिता में अव्वल रही ।फूलों पर आधारित गानों की प्रतियोगिता में अल्का अग्रवाल,तनु,रुचि शर्मा , शुभ ,अंजना आदि ने समा बांध दिया ।फूलों की मल्लिका का खिताब अनुपमा अग्रवाल को मिला। फूलों से संबंधित कई खेल भी सभी सदस्यों ने खेले। संरक्षक आरती मित्तल द्वारा स्वरचित और स्वरबद्ध गीत “चहूं ओर बही ये प्रेम तरंग ” पर सबने जोरदार नृत्य किया और फूलों से होली खेली।
कार्यक्रम का कुशल वा संयोजन वा संचालन रश्मि महाजन ने किया ।
सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को पुरुस्कार दे कर सम्मानित किया गया ।