Spread the love
मेगा ट्री प्लांटेशन अभियान के तहत हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने कैप्टन अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में वृहद वृक्षारोपण कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का भली-भांति निर्वहन किया। वृहद पौधारोपण के मुख्य अतिथि 8 यूपी बटालियन एनसीसी के एडम अफसर कर्नल ज्ञानेंद्र पांडेय एवं एच बी इंटर कॉलेज के प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष रतन प्रकाश लिथो ने पौधारोपण कर अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर पूर्व प्रबंधक भुवनेश आधुनिक एवं समिति की सदस्या अलका साइंटिफिक सहित सभी एनसीसी कैडेट्स ने पौधारोपण कर इस बृहद अभियान में अपना योगदान दिया। कैडेट्स का उत्साहवर्धन करते हुए कर्नल ज्ञानेंद्र पांडेय ने पौधों को गोद लेकर आने वाले वर्षों में उनकी देखरेख करने की नसीहत दी। एनसीसी अफसर कैप्टन एके सिंह ने कैडेट्स को एक वृक्ष 10 पुत्र समान स्लोगन की व्याख्या करते हुए बताया कि एक वृक्ष अपने जीवन काल में दस व्यक्तियों की जरूरत का अक्सीजन देता है अतः मानवता की रक्षा एवं पर्यावरण के संतुलन हेतु पौधे जन जीवन का अनिवार्य अंग हैं। पौधारोपण में लक्ष्य राजोरिया, युधिष्ठिर, वैभव शुक्ला, वैभव सक्सैना, हर्षवर्धन सिंह, हिमांशु, नरेंद्र, अर्जुन, अमन, विशाल, करण चौहान, प्रशांत, गिरीश, ध्रुव शर्मा, आशीष, विलेश,फरीद खान, जतिन, लव कुश, अनुराग सिंह आदि एनसीसी कैडेट्स के साथ-साथ विद्यालय के अध्यापक गण वीरेंद्र पाल सिंह, जवाहरलाल, सतीश कुमार, घनेंद्र शर्मा, डॉक्टर भूरी सिंह, हरवीर सिंह, चंद्र प्रकाश वर्मा, राम प्रताप यादव आदि उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *